नगर विकास अनुभाग-6 द्वारा निर्गत महत्वपूर्ण शासनादेश

दिनांक

शासनादेश संख्या

विषय

29-12-2016

3546 /नौ-6-2016-11सीमाविस्‍तार/13  (In English)

 अधिसूचना- नगर पालिका परिषद हमीरपुर का सीमा विस्‍तार कर प्रथम श्रेणी की नगर पालिका परिषद बनायें जानें के संबंध में।

29-12-2016

3546 /नौ-6-2016-11सीमाविस्‍तार/13  

 अधिसूचना- नगर पालिका परिषद महोबा का सीमा विस्‍तार कर प्रथम श्रेणी की नगर पालिका परिषद बनायें जानें के संबंध में।

28-12-2016

3405/नौ-6-2016-03सीमाविस्‍तार/14 (In Hindi) (In English)

 अधिसूचना- जनपद कुशीनगर की नगर पंचायत कुशीनगर  का सीमा विस्‍तार कर त्रतीय श्रेणी की नगर पालिका परिषद बनायें जानें के संबंध में।

26-12-2016

2022/नौ-6-2016-12सीमाविस्‍तार/13

अधिसूचना- नगर पालिका परिषद राठ का सीमा विस्‍तार

26-12-2016

3347/नौ-6-2016-10सीमाविस्‍तार/13

 अधिसूचना- नगर पालिका परिषद मौदहा के सीमा विस्‍तार के संबंध मे 

20-12-2016

3341/नौ-6-2016-06सीमाविस्‍तार/09 (English)

 अनन्तिम अधिसूचना- नगर पालिका परिषद ललितपुर के सीमा विस्‍तार के संबंध मे 

19-12-2016

3345/नौ-6-2016-10सी0वि0/13

 उत्‍तर प्रदेश पालिका(केन्‍द्रीयित) सेवानिव्रत्ति लाभ सेवा (पाचवां संशोधन) विनियमावली, 2016 के प्रख्‍यापन संबंध मे 

19-12-2016

3344/नौ-6-2016-02सीमाविस्‍तार/13 (English)

 अनन्तिम अधिसूचना- नगर पालिका परिषद बांदा के सीमा विस्‍तार के संबंध मे 

19-12-2016

3342/नौ-6-2016-03सीमाविस्‍तार/13 (English)

 अनन्तिम अधिसूचना- नगर पालिका परिषद भिनगा के सीमा विस्‍तार के संबंध मे 

16-12-2016

2098/नौ-6-2016-01सीमाविस्‍तार/10 (English)

 अनन्तिम अधिसूचना- नगर पालिका परिषद जौनपुर के सीमा विस्‍तार के संबंध मे 

14-12-2016

2518/नौ-6-16-171मिस/2016

  नगर पालिका परिषद स्‍वार जनपद रामपुर में पदों के स्रजन के संबंध में

27-12-2016 4112/नौ-4-2016-29ज/2016 उत्‍तर प्रदेश नगर पालिका केन्‍द्रीयित सेवानिवृत्ति (सत्‍ताइसवां संशोधन)नियमावली, 2016 का प्रख्‍यापन।

05-10-2016

1924/नौ-6-2016-13सीमाविस्‍तार/16

 अनन्तिम अधिसूचना- नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के सीमा विस्‍तार के संबंध मे 

18-10-2016

2080/नौ-6-2016-02सीमाविस्‍तार/07

 अनन्तिम अधिसूचना- नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के सीमा विस्‍तार के संबंध मे 

19-10-2016

2790/नौ-6-2016-10सीमाविस्‍तार/15 हिन्‍दी / English

 अधिसूचना- नगर पंचायत हाटा का उच्‍चीकरण कर नगर पालिका परिषद  बनायें जाने के संबंध में।

16-09-2016

2516/नौ-6-2016-02सीमाविस्‍तार/11

 अधिसूचना- नगर पालिका परिषद भरथना (इटावा) का सीमा विस्‍तार

16-09-2016

2515/नौ-6-2016-03सीमाविस्‍तार/11

 अधिसूचना- नगर पालिका परिषद जसवन्‍तनगर (इटावा) का सीमा विस्‍तार।

26-07-2016

684/नौ-6-16-170मिस/15

 वेतन समिति (2008) के १२वें प्रतिवेदन के माध्‍यम से  नगरीय स्थानीय निकायों /जलसंस्‍थानो के लेखा संवर्ग हेतु की गयी संस्‍तुतियों के क्रियान्‍वयन के क्रम में नगर पालिका परिषद मे सहायक लेखाकार एवं लेखाकार के पदो के आवंटन के संबंध।

29-06-2016

2/2016/1780/नौ-6-2016-01सी0वी0/2015

अधिसूचना- नगर पालिका परिषद मुबारकपुर का सीमा विस्‍तार

24-06-2016

1065/नौ-6-2016-11सीवी/2013

अनन्तिम अधिसूचना- नगर पालिका परिषद हमीरपुर का सीमा विस्‍तार।

20-06-2016

1005/नौ-6-2016-05सीवी/2015

अनन्तिम अधिसूचना- नगर पालिका परिषद महोबा का सीमा विस्‍तार।

13-06-2016

1510/नौ-6-2016-03सी0वी0/2013

अधिसूचना- नगर पालिका परिषद भिनगा, जनपद श्रावस्‍ती का गठन।

13-06-2016

1510/नौ-6-2016-03सी0वी0/2013

अधिसूचना- नगर पालिका परिषद भिनगा, जनपद श्रावस्‍ती का गठन।

17-05-2016

83/नौ-6-2016-02सी0वी0/13

अधिसूचना- नगर पालिका परिषद  सण्‍डीला का सीमा विस्‍तार

03-03-2016

409/नौ-6-2016-1(5)/06

नगर पालिका परिषद, रामपुर में स्वीकृति 22 वाहन चालकों के अस्थायी पदों की वित्तीय वर्ष 2016-17 की क्रमागत निरन्तरता के संबंध में।

03-03-2016

588/नौ-6-2016-2(22)/2007

तत्कालीन मण्डलीय उपसंवर्ग/सम्प्रति उ0प्र0 पालिका अकेन्द्रीयित सेवा के अंतर्गत नगर निकायों में बैंकलांग को पूरा करने हेतु सृजित अधिसंख्य पदों की वित्तीय वर्ष 2015-16 की क्रमागत निरन्तरता।

03-03-2016

587/नौ-6-2016-1(12)/2007

उ0प्र0 पालिका अकेन्द्रीयित सेवा के अंतर्गत नगर पालिका परिषदों/नगर पंचायतों में अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के बैंकलांग की रिक्तियों की पूर्ति हेतु सृजित किये गये समूह-ग एवं घ के अधिसंख्य पदों को वर्ष 2015-16 में बनाये रखने की स्वीकृति ।

11-02-2016

42/नौ-9-15-94ज/2015

स्थानीय निकायों के अन्तर्गत अचल सम्पत्तियों के अंतरण विलेखों पर संग्रहित 02 प्रतिशत अतिरिक्त 

स्टाम्प शुल्क की धनराशि की उपयोगिता अवधि में वृद्धि। 

15-01-2016

136(1)/नौ-6-2016-सी0वी0/2014

अधिसूचना- नगर पालिका परिषद, गंगाघाट, जनपद उन्‍नाव के सीमा विस्‍तार की अनन्तिम अधिसूचना

15-01-2016

141/नौ-6-2016-235मिस/2015

श्री नकी हैदर पुत्र श्री अली हैदर का न0पा0प0 खलीलाबाद में नाम-निर्दिष्‍ट सदस्‍य के रूप में नामांकन।

11-01-2016

101/नौ-6-15-29टी.ए.14

नगर पंचायत मधुबन-जनपद मऊ के गठन के संबंध में।

     
     
     

10-11-2015

4/2015/2925/नौ-6-15-05सीवी13

नगर पंचायत झींझक का उच्चीकरण का नगर पालिका झींझक बनाया जाना।

20-07-2015

2117/नौ-6-2015-220 Writ/14

राज्य सरकार के पेंशन एवं पारिवारिक पेंशन संबंधी प्रकरणो के निस्तारण संबंध में।

06-07-2015

1588/नौ-6-2014-1(12)/14

बढती आबादी को देखते हुय शहरी निकायो मे पद सृजन किया जाना।

28-05-2015

542/नौ-6-2015-1(12)/2007

उ0प्र0 पालिका अकेन्द्रीयित सेवा के अन्तर्गत निकायों में बैकलाग की रिक्तियों की पूर्ति हेतु सृजित किये गये समूह-ग एवं घ के अधिसंख्य पदों को वर्ष 2014-15 में बनाये रखने की स्वीकृति।

22-03-2015

775/नौ-6-15-466सा/2013टीसी

उत्तर प्रदेश पालिका अकेन्द्रियत सेवा के अन्‍तर्गत नगनिकाय मे बैकलाग को पूरा करने हेतु सृजित अस्‍थायी पदो की क्रमागत निरन्‍तरता।

19-03-2015

542/नौ-6-2015-2(22)/2007

वेतन समिति (2008) की संस्तुतियों पर लिये गये निर्णय के क्रम में नगरीय स्थानीय निकाय के संविदा सफाई कर्मचारियों की संविदा धनराशि पुनिरीक्षित की स्वीकृति के संबन्ध में ।

10-03-2015

647/नौ-6-2015-205मिस/06टीसी2

अधिसूचना- नगर पालिका परिषद बिन्‍दकी(तेहपुर) व जालौन में सदस्यों  को नामित किया जाना।

10-03-2015

3/2015/648(1)/नौ-6-2015-04सी0वी0/09

Hindi -- English

अधिसूचना- नगर पालिका परिषद नवाबगंज-बाराबंकी के लघुतर नगरीय क्षेत्र की प्रादेशिक सीमाओं का विस्‍तार।

30-01-2015

240/नौ-9-6-2015-18मिस/2014

नगर पंचायत को नगर पालिका परिषद के रूप में उच्चीकरण, नगर पालिका परिषद का गठन तथा सीमा विस्तार हेतु मानकों का निर्धारण।

 

   

14-11-2014

39VIP/नौ-6-2014-205मिस/06टीसी.1

(अधिसूचना)-  नगर पालिका परिषद  बहराइच में नामित सदस्य

10-11-2014

2212/नौ-6-2014-181मिस/14

नगर पंचायत को नगर पालिका के रूप में उच्चीकृ्त करने , नगर  पालिका परिषद का गठन, सीमा विस्तार, तथा वर्गीकरण हेतु मानको का निर्धारण किया जाना ।

24-09-2014
 

1464/नौ-6-2014
1654
/नौ-6-2014

(अधिसूचना)- जनपद सिद्धार्थनगर एवं महोबा की नगर पालिका परिषदों में नामित सदस्य

24-09-2014

29VIP/नौ-6-2014

(शुद्धि पत्र)- जनपद हाथरस की न0पा0प0 जालौन में नामित सदस्यों के नामों में संशोधन।

14-11-2013

2538/नौ-6-13-205मिस/06टीसी-2

(शुद्धि पत्र)- नगर पालिका परिषद बलरामपुर में नाम-निर्दिष्ट सदस्यों के नामांकन में संशोधन।

14-11-2013

352एम/नौ-6-13-205मिस/06टीसी-2

(शुद्धि पत्र)- नगर पालिका परिषद बस्‍ती में नाम-निर्दिष्ट सदस्यों के नामांकन में संशोधन।

06-11-2013

2540/नौ-6-13-205मिस/06

नगर पालिका परिषद घाटमपुर, पलियांकलां, नौतनवां, महाराजगंज, में नाम-निर्दिष्ट सदस्यों के नामांकन में संशोधन।

11-10-2013

2146/नौ-6-13-205मिस/06टीसी

(शुद्धि पत्र)- नगर पालिका परिषद मऊ जनपद मऊ में नाम-निर्दिष्ट सदस्यों के नामांकन में संशोधन।

13-09-2013

2195/नौ-6-13-205मिस/06टीसी.2

(शुद्धि पत्र) नगर पालिका परिषद बलरामपुर में नाम-निर्दिष्ट सदस्यों नाम में संशोधन।

13-09-2013

2246/नौ-6-13-205मिस/06टीसी.2

(शुद्धि पत्र) नगर पालिका परिषद सण्डीला, लहरपुर, व रामनगर  में नाम-निर्दिष्ट सदस्यों नाम में संशोधन।

11-09-2013

2227/नौ-6-13-205मिस/06टीसी

(शुद्धि पत्र) नगर पालिका परिषद मिर्जापुर में नाम-निर्दिष्ट सदस्यों का नामांकन।

11-09-2013

2261/नौ-6-13-205मिस/06टीसी

(शुद्धि पत्र) नगर पालिका परिषद उतरौला, बलरामपुर में नाम-निर्दिष्ट सदस्यों का नामांकन।

11-09-2013

2266/नौ-6-13-205मिस/06टीसी

(शुद्धि पत्र) नगर पालिका परिषद सण्डीला हरदोई में नाम-निर्दिष्ट सदस्यों का नामांकन।

11-09-2013

2266/नौ-6-13-205मिस/06टीसी

(शुद्धि पत्र) नगर पालिका परिषद मल्लावा हरदोई में नाम-निर्दिष्ट सदस्यों का नामांकन।

19-08-2013

2148/नौ-6-13-205मिस/06टीसी-2

(शुद्धि पत्र) जनपद चन्दौली की नगर पालिका परिषद मुगलसराय में नाम-निर्दिष्ट सदस्य का नामांकन।

19-08-2013

2148/नौ-6-13-205मिस/06टीसी

(शुद्धि पत्र) जनपद  वाराणसी, रामनगर नगर पालिका परिषद में नाम निर्दिष्ट सदस्यों के नाम में संशोधन।

19-08-2013

2149/नौ-6-13-205मिस/06टीसी

(शुद्धि पत्र) जनपद  रूदौली फैजाबाद नगर पालिका परिषद में नाम निर्दिष्ट सदस्यों के नाम में संशोधन।

19-08-2013

2147/नौ-6-13-205मिस/06टीसी

(शुद्धि पत्र) जनपद  रायबरेली नगर पालिका परिषद में नाम निर्दिष्ट सदस्यों के नाम में संशोधन।

30-07-2013

1835/नौ-6-2013

जनपद हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर-खीरी, उन्नाव, रायबरेली, वाराणसी, चन्दौली, सोनभद्र, संतरविदासनगर, मऊ, गाजीपुर, कुशीनगर तथा झांसी की नगर पालिका परिषदों में नाम-निर्दिष्ट सदस्यों का नामांकन।

16-07-2013

  1557/नौ-6-13-205मिस/2006

जनपद - फैजाबाद, सुल्‍तानपुर, बाराबंकी, बलरामपुर तथा मिर्जापुर की नगर पालिका परिषदों में नाम निर्दिष्ट सदस्यों का नामांकन।

24-06-2013

1453/नौ-6-13-205मिस/2006

जनपद संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, जालौन की नगर पालिका परिषदों में नाम निर्दिष्ट सदस्यों का नामांकन।

05-10-2009

2782/9-6-2009

नगर पालिकाओं/नगर पंचायतों के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और सदस्यों के विरूद्ध जांच आख्याओं/संस्तुतियों पर जिला मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर अनिवार्य होने के संबंध में।

27-02-2009

732/नौ-6-2009-2(22)

उ0प्र0 पालिका (अकेन्द्रीयित) सेवा मण्डलीय उपसंवर्ग के अन्तर्गत नगर निगमों/नगर पालिका परिषदों/नगर पंचायतों में समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ श्रेणी के पदों में अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यमान बैकलाग की रिक्तियों को भरे जाने हेतु अधिसंख्य पदों का सृजन।

15-06-2009

1615/नौ-6-2009-4(15)/2009

छठे केन्द्रीय वेतन आयोग के संदर्भ में वित्त वेतन समिति उ0प्र0 2008 द्वारा स्थानीय निकायों हेतु अपने द्वितीय प्रतिवेदन के भाग-1 में दिये गये पेंशन/पारिवारिक पेंशन पुनरीक्षण तथा अन्य सेवा निविृत्तिक लाभ दिये जाने के संबंध में।

27-02-2009

732/नौ-6-2009-2(22)

उ0प्र0 पालिका (अकेन्द्रीयित) सेवा मण्डलीय उपसंवर्ग के अन्तर्गत नगर निगमों/नगर पालिका परिषदों/नगर पंचायतों में समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ श्रेणी के पदों में अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यमान बैकलाग की रिक्तियों को भरे जाने हेतु अधिसंख्य पदों का सृजन।

02-02-2007

265/9-6-07-45मिस

शक्तियों और कर्तव्यों के प्रतिनिधायन के संबंध में।

15-11-2002

1571/नौ-6-2002-2(12)/2002

प्रदेश के स्थानीय निकायों में सेवारत सफाई कर्मचारियों द्वारा सेवानिवृत्त के दिनांक से कुछ वर्ष पूर्व स्वेच्छा से अपने पद से त्याग-पत्र देकर अपने ही उत्तराधिकारी पुत्र-पुत्री/पत्नी आदि की नियुक्ति अपने स्थान पर कराने के संबंध में।

04-05-2002

1027/नौ-6-02-64मिस/2000

नागर स्थानीय निकायों की चल-अचल सम्पत्तियों का वार्षिक सत्यापन कराया जाना।

30-11-2001

3964/नौ-6-2001-177(3)/83

प्रदेश के नागर निकायों द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओं के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उ0प्र0 पालिका अकेन्द्रीय सेवा, सेवानिवृत्त लाभ विनियमावली 1984 के प्राविधान के अन्तर्गत पेंशन एवं उपादान सुविधा अनुमन्य कराये जाने के संबंध में।

25-08-1995

3648/नौ-6-38मिस/95

नागर स्थानीय निकायों की उपविधियों का गजट में प्रकाशन।